बेगूसराय के लोकप्रिय ASP मनोज तिवारी जी आईपीएस में प्रमोशन होने पर बहुत बहुत बधाई

0
99

चर्चित बिहार बेगूसराय के लोकप्रिय ASP मनोज तिवारी जी आईपीएस में प्रमोशन होने पर बहुत बहुत बधाई । मनोज तिवारी जी को बेगूसराय ने बहुत कुछ दिया है । शोहरत के साथ बहुत कुछ इन्हें मिला है जब प्रशिक्षु DSP बेगूसराय में थे तभी शादी हुई । फिर SDPO बेगूसराय भी रहे, और जब ASP बनकर बेगूसराय सदर में हैं तो अब आईपीएस का तगमा मिलने का रास्ता किलियर हो गया है । मनोज तिवारी के नाम सुनते ही अपराधियों में खलबली मच जाती है।बताते चले मनोज तिवारी जहाँ भी रहे अपनी ईमानदारी से काम करते गए,इससे पहले भी मनोज सर बेगूसराय, बाढ, फिर पटना में एएसपी के भूमिका में काफी लोकप्रिय रहे,एक बार फिर मनोज तिवारी जी अपनी मिसन की और बढ़ते जा रहे हैं।बताया जाता है की मनोज सर के पास जो भी जाता है उसकी समस्या को सुनते हैं और उसके काम को जल्द से जल्द करने के कोसिस भी करते हैं जिसके लिए आज समाज से लेके पुलिस अधिकारियों के बीच मे अपनी एक पहचान बना रखे हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments