बीडीओ ने किया छठ घाटो की सुरक्षा व्यवस्था की जांच,बीडीओ ने कहा घाटो पर सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था
बिधुरंजन उपाध्याय
चर्चित बिहार चकाई- नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व का आगाज हो चुका है.छठ महापर्व शुद्धता,स्वच्छता तथा पवित्रता का महान पर्व है.छठ पर्व को लेकर छठ घाटो पर छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ अर्द्ध देने जुटती है.इस अवसर पर रविवार को चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चाँद ने चकाई प्रखंड के विभिन्न छठ घाटो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जांच कर पूजा समितियों से जानकारी ली एवं उचित दिशा-निर्देश दिया.बीडीओ ने सफाई,स्वच्छता और सुरक्षा को लेकर पूजा समिति के सदस्यों को विशेष दिशा-निर्देश दिये.
चकाई प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की प्रखंड के चिन्हित छठ घाट नावा आहार,कदमा आहार,नगड़ी आहार,महथा आहार,बड़का आहार सहित हर छठ घाटो पर सफाई एवं सुरक्षा का काम लगभग पूरा हो चुका है बाकी के अन्य कार्यो को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.चकाई प्रखंड के चकाई बाज़ार स्थित नावा आहार के छठ घाटो में सूर्य प्रतिमा स्थापित होने के कारण श्रद्धालु भारी संख्या में अर्घ्य देने के लिए आते हैं,उन्हें अर्घ्य देने में कोई असुविधा न हो,इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा.प्रमुख घाटो एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था सुनिश्चित किया जायेगा.सभी छठ घाट एवं आस-पास की जगहों,छठ घाट का प्रवेश द्वार,निकास द्वार बड़ी नदियों एवं घाटो पर निर्माण सुरक्षा के दृष्टिकोण से किया गया है.बड़ी घाटो पर सुरक्षित जलस्तर तक लाल रस्सी का घेरा लगाया जा रहा है ताकि छठव्रती,श्रद्धालु या उनके परिजन निर्धारित रस्सी के घेरे के आगे जाने ना पाए.छठ घाटो पर प्रयाप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त की गए है.भीड़-भाड़ वाले जगहों एवं अन्य मुख्य जगहों पर शरारती तत्वो एवं आसामाजिक तत्वो द्वारा महिलाओ एवं लड़कियों के साथ छेड़खानी जैसे घटनाओ से निबटने के ब्यापक व्यवस्था किया गया है.छठ घाटो पर लाइट की पूरी व्यवस्था की गई है.वही पूजा समिति को निर्देशित किया गया है कि बिजली के नंगे तारो को नही लगाया जाए.
वही बीडीओ ने कहा की छठ घाटों के समीप पटाखे की बिक्री या फोड़ना पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा ताकि पटाखों की आवाज से छठ घाटों एवं तालाबों के समीप उपस्थित छठव्रती तथा श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच भगदड़ मचने की गुंजाइश ना रहे. छठ व्रत तथा श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्गों में गड्ढे इत्यादि भर दिए गए हैं. वही रास्ते की साफ-सफाई लगातार जारी है वह विधि व्यवस्था की समस्या तथा संप्रदायिक तनाव का माहौल उत्पन्न करने एवं फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
सुरक्षा के मद्देनजर चौकीदार,दफादार को आवश्यक संसाधनों के साथ प्रतिनियुक्त किया जायेगा,सभी महत्वपूर्ण घाटो पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल,दंडाधिकारी,तथा फायर ब्रिगेड की तैनाती की जायेगी.
वही इस मौके पर चकाई उपप्रमुख प्रतिनिधि अमित तिवारी,मंटू उपाध्याय,कांग्रेस दास,राजीव सिन्हा,बजरंगी गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.