समस्तीपुर के सदर अस्पताल में पुरुष नशबंदी को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया
चर्चित बिहार समस्तीपुर के सदर अस्पताल में पुरुष नशबंदी को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला परिषद् अध्यक्ष प्रेमलता ने फीता काट कर किया। बताते चले की 22 नवंबर से लेकर 6 दिसम्बर तक पुरुष नशबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस मौके पर जिला परिषद् अध्यक्ष प्रेमलता ने कहा है की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सरकार की तरफ से काफी अच्छी योजना है। महिलाओं को नशबंदी में काफी परेशानियाँ होती है ,लेकिन पुरुष नसबंदी में परेशानियाँ कम होती है। साथ ही उन्होंने कहा की इसके लिए वो अपने स्तर से भी जनप्रतिनिधियों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेंगी। वही सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने कहा की पुरुषों में गलत भ्रांति होने के कारण आज भी पुरुष नसबंदी से डरते है। जिसकारण इस वित्तीय वर्ष में मात्र आठ पुरुष ही नसबंदी के लिए पहुंचे है। पुरुषों में जागरूकता लाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।