असंभव को बनाया संभव
जाबांज
असंभव को बनाया संभव
सौरभ कुमार, पटना सिटी
चर्चित बिहार जिनमें उड़ान भरने की तीव्र इच्छा है, वो उड़ान जरूर भरेंगे। उनके पास पंख है या नहीं, यह बहुत ज्यादा अहमियत नहीं रखती। इतनी इच्छाशक्ति हर किसी में नहीं होती। ऐसा काम कोई विलक्षण प्रतिभा का धनी व्यक्ति ही कर सकता है।
असंभव काम करने वालों की जब- जब चर्चा होगी, तब कार ड्राइवर में नई इबारत लिखने वाले सौरभ कुमार पटना सिटी में जन्मे का नाम खुद ब खुद जुबान पर आएगा। श्रीलंका इंडियन यूथ डेलीगेशन में भारत सरकार के यूथ अफेयर्स एवं स्पोर्ट्स मंत्रालय की तरफ से सिलेक्शन का जो मुकाम हासिल किया, वह प्रेरित करने वाला ही नहीं,बल्कि जज्बा हो तो सब संभव . . . .
सौरभ कुमार पटना सिटी में जन्मे और ओरिएंटल कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद दिल्ली में NGO में नौकरी किया। उनका युवा प्रतिनिधि के तौर पर श्रीलंका में indian youth delegation के लिए 17 से 24 तक भारत सरकार के युथ affairs एवं स्पोर्ट्स मंत्रालय के तरफ से सिलेक्शन हुआ था