Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार
समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शम्भू पट्टी गांव में रेलवे गुमटी संख्या 54 के निकट खेत से एक युवक शव बरामद किया गया
चर्चित बिहार:- समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शम्भू पट्टी गांव में रेलवे गुमटी संख्या 54 के निकट खेत से एक युवक शव बरामद किया गया। शव मिलने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। इस मामले में लोगों का बताना है कि गांव के कुछ लोग जब खेत के तरफ गए तो युवक के शव को देखा । जिसके बाद पुलिस को सूचना दी । ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है । मृतक युवककी पहचान अभी नहीं हो पाई है । शव मिलने की सूचना पर आसपास के इलाके से सैकड़ों की तादात में लोग इकट्ठे हो गए । वहीं मृतक के शव की शिनाख्त नहीं होने से पुलिस को मामले को सुलझाने में काफी परेशानी हो रही है फिलहाल मुफ्फसिल पुलिस यूडी केस दायर कर मामले की जांच कर रही है।