नक्सली बंद को लेकर बुधवार को अधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
चर्चित बिहार जमुई/चकाई- भाकपा माओवादी द्वारा आहूत दो दिवसीय नक्सली बंदी को लेकर जमुई पुलिस कप्तान जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी के निर्देश पर नक्सल प्रभावित चकाई एवं चन्द्रमंडी थाना इलाके के दुलमपुर,करही, बिचकोडवा,सरोंन,चिहरा,ठाड़ी,ककोरिया समेत दर्जनों गांवों में चकाई पुलिस इंस्पेक्टर चन्देश्वर पासवान,सीआरपीएफ 215 के सहायक कमांडेंट ब्रजेश कुमार एवं चन्द्रमंडी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया.
इस दौरान चकाई-देवघर,चकाई-जमुई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सीआरपीएफ जवानों के साथ पदाधिकारियों ने फ्लैग मार्च आने जाने वाले दो पहिया व चार पहिया वाहनों की जांच पड़ताल की.वही पदाधिकारी द्वारा रास्ते मे आने जाने वाले राहगीरों से सुरक्षा का पूर्ण भरोसा दिलवाते हुए निर्भरता पूर्वक दुर्गापूजा मनाने की बात की.अधिकारियों ने कहा की दुर्गापूजा एवं नक्सली बंदी को लेकर फ्लैग मार्च किया जा रहा है ताकि नक्सल बंदी एवं दुर्गापूजा को लेकर आम जनता में भय का माहौल नही रहे.पुलिस आम जन की सुरक्षा के लिए 24 घण्टे मुस्तेद है.