विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

मीडिया जगत की मशहूर टीवी पत्रकार:चित्रा त्रिपाठी

चर्चित बिहार : देश के लोकप्रिय न्यूज़ चैनल एबीपी के चर्चित न्यूज़ एंकर चित्रा त्रिपाठी किसी परिचय की मोहताज नही हैं,अपनी एंकरिंग की बदौलत इन्होंने देश दुनिया मे अपनी डंका बजा चुकी हैं,मीडिया जगत की सबसे बड़ी अवार्ड भी इन्हें मिल चुकी है।राजनीति, समसामयिक, हो या बिभिन्न मुद्दे पे काफी गंभीरता से ये निपटती हैं,हाल के दिनों में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने राजनीति, समाजसेवा,सिनेमा,खेल,पत्रकारिता जैसे छेत्रो में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 55 महिलाओं को फॉलो किया।इनमें से एक नाम मशहूर टीवी एंकर चित्रा त्रिपाठी है।चित्रा त्रिपाठी मूल रूप से देश के सबसे बडे राज्य उत्तरप्रदेश के छोटे शहर गोरखपुर की रहने वाली हैं,11 मई 1985 को गोरखपुर में एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मी चित्रा ने करियर की सुरुआत गोरखपुर दुरदर्शन और लोकल चैनल सत्या से की, चित्रा त्रिपाठी फिर पीछे मुर के देखी नही आज वो देश के सबसे लोकप्रिय चैनल एबीपी के एंकर हैं।हाल ही में इन्हें एबीपी न्यूज़ अवार्ड बेस्ट टीम वर्क में, देश का मूड,भारत यात्रा,2019 कौन जीतेगा के लिए दिया गया।इस न्यूज़ एंकर की आज सोसल मीडिया पे दो लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं,चित्रा त्रिपाठी बचपन मे एनसीसी से जुड़ी थी,इन्हें आर्मी में जाने की मन थी,लेकिन नही जा पायी ,फिर भी इन्होंने देश के लिए कभी सियाचिन जैसे बर्फीली जगह से सेना कैसे देश के सेवा करते हैं या फिर बाघा बोडर से अपने रिपोर्टिंग के माध्यम से दिखाती हैं,चित्रा त्रिपाठी जितनी अच्छी पोलटिकल मुद्दे को गंभीरता से ,एंकरिंग के माध्यम से दिखाती हैं वो काबिले तारीफ़ है,अपने रिपोर्टिंग के माध्यम से देश की विभिन शहरों में इनके फैन भी काफी ज्यादा हैं जो शायद इतनी किसी एंकर की नही है।पिछले कुछ महीनों से इनके द्वारा (2019 कौन जीतेगा) और बिहार के नेता कैसा हो पे इनके द्वारा बेहतरीन रिपोर्टिंग से इन्होंने देश के विभिन शहरों से लेकर बिहार के गलियारों तक इनकी रिपोर्टिंग की जितनी तारीफ की जाय वो कम पड़ेगी,चाहे वो प्रधानमंत्री के उज्वला गैस की बात हो,या फिर बिहार में नीतीश सरकार की,इन्होंने अपने फेसबुक लाइव के माध्यम से जिस तरह से नीतीश सरकार की शिक्षा की बात हो या फिर शौचालय की बात हो आज भी गरीब लोग इनसे वंचित हैं शिक्षा की बात करने वाले नीतीश सरकार की बुरा हाल है,चित्रा जी आप ने अपने फेसबुक हो या अपने चैनल के माध्यम से इन सभी चीजों को दिखा के सरकार की आंख खोल दिये कि अभी भी बहुत सुदूर जिला में गरीब तवके लोग विकास से बंचित हैं,आपके द्वारा बेहतरीन कवरेज और उतनी ही अच्छी रिपोर्टिंग के लिए आपको बहुत बहुत बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *