बासोपट्टी प्रखंड कार्यालय में फटा बम, 3 बच्चियां गंभीर रूप से घायल
चर्चित बिहार मधुबनी. बिहार के मधुबनी जिले में गुरुवार दोपहर बासोपट्टी प्रखंड कार्यालय में बम फटने से 3 बच्चियां घायल हो गईं। लोगों ने तीनों बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए दो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
झोला उठाते ही फटा बम : ग्रामीणों के मुताबिक पुराने पशु चिकित्सालय भवन में किसी ने एक झोला छिपाकर रख दिया था। कंपाउंड में खेल रही बच्चियों ने जैसे ही झोला उठाया, बम फट गया। बम फटने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घायल बच्चियों का नाम राधा, प्रियंका और रंजू बताया जा रहा है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस : घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि इस बात की पड़ताल की जा रही है कि झोले में बम किसने रखा। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।