सरकारी योजनाओं की पाठशाला में लोगों को पढ़ाया विकास का पाठ
रामधारी सिंह दिनकर की धरती बेगूसराय में सरकारी योजनाओं की पाठशाला लगी तो लोग योजनाओं की जानकारी लेने उमड़ पड़े. पेशे से सरकारी कर्मचारी व समाजसेवी अजय कुमार ने तीन दिन तक यहां लोगों को घूम घूमकर सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और बेगूसराय के लोगों को केंद्र की योजनाओं के प्रति जागरूक किया. अजय कुमार के साथ अन्य स्थानीय लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अजय कुमार ने लोगों को बताया कि कैसे वह अपने आधार कार्ड के जरिए तमाम योजनाअेां का लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने सरकार की तरपफ से चलाई जा रही उज्जवला योजना की भी जानकारी दी. अजय का कहना है कि सरकारी योजनाएं का लाभ जन जन को मिले इसके लिए वह लोगों को समय समय पर आकर जागरूक करते रहते हैं. इससे पहले भी अजय ने बेगूसराय में केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह की उपस्थिति में किसान जागरूकता सम्मेलन कराया था. उनके इस अभियान में रत्नाकर सिंह, नीरज निषाद, राजेश कुमार, जितेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, मनोज चौधरी, दुर्बल साहनी, अरविंद कुमार, संजय यादव ने भी भरपूर सहयोग किया.