शेखपुरा: इलाज नहीं मिलने से बुजुर्ग की मौत, ड्यूटी से गायब रहने पर आक्रोशित लोगों ने डॉक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
शेखपुरा. बिहार के शेखपुरा जिले में सोमवार सुबह सड़क हादसे में घायल एक बुजुर्ग की इलाज नहीं मिलने से मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने अरियरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तालाबंद कर जमकर हंगामा किया। डॉक्टर राजाराम प्रसाद जैसे ही मौके पर पहुंचे, गुस्साए लोगों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में ले लिया और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
मौत पर बरपा हंगामा
-मिली जानकारी के मुताबिक अरियरी थाना क्षेत्र के फरपर मोड़ के पास एक बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। लोगों ने तुरंत बुजुर्ग को सदर अस्पताल ले जाने की तैयारी की, लेकिन एंबुलेंस ड्राइवर नदारद था। इसी दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि पीएचसी से डॉक्टर हमेशा गायब रहते हैं और एंबुलेंस चालक शराब के नशे में रहता है। लोगों को वक्त पर इलाज नहीं मिल पाता है। ग्रामीणों के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।