Breaking Newsताज़ा ख़बरबिहार

मोदी किसे बनाएंगे मंत्री? किस पार्टी से किसकी चर्चा? कौन रेस में आगे? देखिए पूरी लिस्ट

नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार लगातार पीएम पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के शीर्ष नेताओं को बुलाया गया है.

चर्चित बिहार
दिनांक : 08-06 -2024

ऐसा माना जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय बीजेपी के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं. पार्टी के भीतर जहां शाह और सिंह जैसे नेताओं का नए मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है, वहीं लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सरकार में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं.

राष्ट्रपति भवन में 09 जून को शाम 07.15 बजे होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. इधर, सबकी निगाहें मोदी के मंत्रिमंडल में विभाग आवंटन पर हैं. बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 में 272 सीटों का पूर्ण बहुमत हासिल करने में विफल रही, इसलिए वह अपने NDA सहयोगियों, जेडीयू और टीडीपी के समर्थन से सरकार बनाएगी. बीजेपी के प्रमुख सहयोगियों की नजर कैबिनेट में प्रमुख हिस्सेदारी पर है, और विभागों के आवंटन में मुश्किल होगा. सूत्रों के मुताबिक, लखनऊ से बीजेपी के विजयी उम्मीदवार राजनाथ सिंह के केंद्रीय रक्षा मंत्री बने रहने की संभावना है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने संकेत दिया था कि उनकी पार्टी सरकार में कृषि विभाग में रुचि रखती है. सूत्रों ने कहा कि एनडीए सहयोगियों के कई नेताओं को महत्वपूर्ण विभाग देने पर विचार किया जा रहा है.

देश संभावित मंत्री
बिहार जीतनराम मांझी (हम)
ललन सिंह (जदयू)
सुनील कुमार (जदयू)
कौशलेंद्र कुमार (जदयू)
रामनाथ ठाकुर (जदयू)
संजय झा (जदयू)
जितिन प्रसाद (बीजेपी)
राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी)
संजय जायसवाल (बीजेपी)
नित्यानंद राय (बीजेपी)
चिराग पासवान (एलजेपी)

 

प्रदेश संभावित मंत्री
उत्तर प्रदेश राजनाथ सिंह (बीजेपी)
अनुप्रिया पटेल(मिर्ज़ापुर से अपना दल प्रमुख)
जयंत चौधरी (राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख)
कर्नाटक एचडी कुमारस्वामी ( JDS)
प्रह्लाद जोशी (BJP)
बसवराज बोम्मई (BJP)
गोविंद करजोल (BJP)
पीसी मोहन (BJP)
महाराष्ट्र प्रतापराव जाधव(बीजेपी)
नितिन गडकरी (बीजेपी)
पीयूष गोयल (बीजेपी)
मध्य प्रदेश ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी)
शिवराज सिंह चौहान (बीजेपी)
तेलंगाना किशन रेड्डी (बीजेपी)
एटाला राजेंदर (बीजेपी)
डीके अरुणा (बीजेपी)
डी अरविंद (बीजेपी)
बंडी संजय (बीजेपी)
ओडिशा धर्मेंद्र प्रधान (बीजेपी)
मनमोहन सामल (बीजेपी)
राजस्थान गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)
दुष्यंत सिंह (बीजेपी)
केरल सुरेश गोपी (बीजेपी)
बंगाल शांतुनु ठाकुर (बीजेपी)
आंध्र प्रदेश दग्गुबती पुरंदेश्वरी (बीजेपी
किंजरापु राम मोहन नायडू (टीडीपी)
जम्मू जीतेंद्र सिंह (बीजेपी)
जुगल किशोर शर्मा (बीजेपी)
असम पूर्वोत्तर सर्बानंद सोनोवाल (बीजेपी)
बिजुली कलिता मेधी (बीजेपी)
किरेन रिजिजू (बीजेपी)
बिप्लब देव (बीजेपी)

 

मोदी किसे बनाएंगे मंत्री?
ऐसा माना जा रहा है कि गृह, वित्त, रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अलावा शिक्षा और संस्कृति जैसे दो मजबूत वैचारिक पहलुओं वाले मंत्रालय बीजेपी के पास रहेंगे, जबकि उसके सहयोगियों को पांच से आठ कैबिनेट पद मिल सकते हैं. पार्टी के भीतर जहां शाह और सिंह जैसे नेताओं का नए मंत्रिमंडल में शामिल होना तय माना जा रहा है, वहीं लोकसभा चुनाव जीतने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जैसे शिवराज सिंह चौहान, बसवराज बोम्मई, मनोहर लाल खट्टर और सर्बानंद सोनोवाल सरकार में शामिल होने के प्रबल दावेदार हैं.

सूत्रों ने बताया कि तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राम मोहन नायडू, जद(यू) के ललन सिंह, संजय झा और राम नाथ ठाकुर तथा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान उन सहयोगियों में शामिल हैं जो नयी सरकार का हिस्सा हो सकते हैं। महाराष्ट्र, जहां भाजपा-शिवसेना-राकांपा गठबंधन का प्रदर्शन खराब रहा है, और बिहार, जहां विपक्ष ने वापसी के संकेत दिए हैं, सरकार गठन की कवायद के दौरान फोकस में हो सकते हैं. महाराष्ट्र में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं, जबकि बिहार में अगले साल चुनाव होंगे. बीजेपी के संगठन में होने वाले बदलाव भी पार्टी के मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप देते समय चयनकर्ताओं के मन में होंगे.

 

 

महाराष्ट्र से इन नेताओं को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह! 

  • प्रतापराव जाधव (बुलढाणा से भाजपा विजेता)
  • नितिन गडकरी (भाजपा-विदर्भ)
  • पीयूष गोयल (भाजपा-मुंबई)

मध्य प्रदेश से इन नेताओं को मंत्रिमंडल में मिल सकती है जगह! 

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी
  • शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button