बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री क्या मांझी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव? सोशल मीडिया पर लिख दी बड़ी बात
पटना। गया से एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी के एक बयान ने सियासी हलचल बढ़ा दी है। मांझी ने मंगलवार को गया में प्रधानमंत्री की रैली के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा, “गया में जीतन राम मांझी नहीं मैं चुनाव लड़ रहा हूं”। इस पोस्ट के साथ मांझी ने प्रधानमंत्री मोदी को टैग कर दिया। उन्होंने अपने इस पोस्ट से ये कहने की कोशिश की कि लोग चुनाव में मोदी का चेहरा देखकर वोट करें।
उन्होंने अपने एक अन्य पोस्ट में लिखा, गया में मेरा चुनाव चिह्न कड़ाही EVM क्रमांक संख्या-4 पर है। आग्रह है कि गया लोकसभा क्षेत्र के मतदाता ‘कड़ाही’ छाप पर बटन दबाएं और नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाएं”। साफ है कि एनडीए प्रत्याशी मोदी के चेहरे पर वोट की अपील कर रहे हैं।
गया में प्रधानमंत्री मोदी की रैली, राजद पर निशाना
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि वह परिवार और स्वार्थ की राजनीति करते हैं, जबकि एनडीए ने विकास और देश को वैभव पर पहुंचाने का कार्य किया। अगर आप तीसरी बार आशीर्वाद देते हैं, तो जो कार्य 10 वर्षों में पूरा नहीं हुए उन्हें तीसरे कार्यकाल में पूरा करेंगे।
‘मांझी और सुशील कुमार को आशीर्वाद दीजिए’
प्रधानमंत्री ने एनडीए गठबंधन के घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि अगले पांच वर्षों में राष्ट्र के विकास के लिए पूरा खाका तैयार है। उन्होंने, उस गारंटी कार्ड को पूरा करने के लिए गया के एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी और औरंगाबाद के भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह को अपना आशीर्वाद दीजिए।