नालंदा: घर की सफाई के दौरान फटा झोले में रखा बम, चार बच्चे घायल; पुलिस जांच में जुटी
चर्चित बिहार नालंदा.बिहारशरीफ जिले में बुधवार को बम फटने से चार बच्चे घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब बच्चे घर की सफाई कर रहे थे। घटना रहुई प्रखंड के खजेसराय गांव की है। पुलिस ने बताया कि सीताराम बिंद नाम के एक व्यक्ति ने नया घर खरीदा था। बुधवार को वह परिवार के साथ घर की सफाई कर रहे थे। सीताराम बिंद का 15 साल का बेटा गौतम कुमार भी घर की सफाई में जुटा हुआ था। इसी दौरान उसने घर में रखा हुआ एक पुराना झोला उठा लिया। इस झोले में अचानक ब्लास्ट हो गया। हादसे में गौतम की हथेली फट गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के वक्त घर में मौजूद तीन और बच्चे भी जख्मी हो गए।
लिस ने बताया कि झोले में बम रखे हुए थे, जो कि गौतम के उठाने के दौरान फट गए। हादसे में तीन और बच्चे घायल हो गए। इनके नाम जिया, रौशन कुमार और बिक्की हैं। धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग जुटे। चारों घायलों को इलाज के लिए नालंदा स्थित सदर हॉस्पिटल लेकर आए। पुलिस मामले की जांच की जा रही है। जांच में पुलिस को घर से तीन और जिंदा बम मिले हैं। बम को पानी में रखकर डिफ्यूज किया गया।