समस्तीपुर जिले के भोले जय राम पंचायत में धान खरीद का मामला तूल पकड़ते दिख रहा है
चर्चित बिहार :- समस्तीपुर जिले के भोले जय राम पंचायत में धान खरीद का मामला तूल पकड़ते दिख रहा है एक राम एक एकरामुल ने जिलाधिकारी से पैक्स के द्वारा बिचौलियों के द्वारा धान खरीद किए जाने को लेकर एक लिखित आवेदन दिया था जिस पर जिलाधिकारी ने जांच के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी कोरिया जिला सहकारिता पदाधिकारी ने प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से टैक्स पर जाकर जांच करने का आदेश जारी किया प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने टैक्स पर जाकर जांच किया एवं आवेदन कर्ता एकरामुल को बुलाकर उनसे पूछताछ किया इस दौरान दर्जनों किसान वहां पहुंचकर पैक्स में दान देने की बात को स्वीकार किया लेकिन हैरत की बात वहां सामने आई कि पैक्स के द्वारा तकरीबन 200 आदमियों का खाता खुलवा कर 500 से ₹1000 की राशि टैक्स के खाता में होने की जानकारी मिली प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने सभी अभिलेख का बारीकी से निरीक्षण करते हुए पैक्स गोदाम का जांच किया एवं आवेदन कर्ता एकरामुल के संतुष्ट नहीं होने पर उन्होंने गोदाम में नया ताला मंगवा कर ताला लगाकर चाबी अपने साथ ले आए अब देखना लाजमी है कि प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी इस पर किस तरह का आदेश जांच रिपोर्ट देते हैं