विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत महथी गांव के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में माँ दुर्गा नाट्यकला परिषद महथी चौक के द्वारा एक सामाजिक नाटक का आयोजन किया गया

चर्चित बिहार : उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत महथी गांव के सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में माँ दुर्गा नाट्यकला परिषद महथी चौक के द्वारा एक सामाजिक नाटक का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि रालोसपा नेत्री सह बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुनीता शर्मा के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। सुनीता शर्मा अपने परिवार एवं रालोसपा परिवार के तरफ से सभी कलाकार एवं दर्शक गणों को नववर्ष का हार्दिक शुभकामना दिये। मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के आयोजक मनोज कुमार पासवान, नातेश्वर महतो बालेश्वर राम, पूर्व शिक्षक कमल पासवान, अशोक रमन, राजेश पासवान, विनोद राय, व्यास जी, लक्ष्मी ठाकुर, सुदर्शन राय, साहेब, महेश राज,जयनाथ शर्मा विश्वनाथ पासवान, उमाशंकर पासवान, आन्नद कुमार,नृत्यांगना पिंकी पांडे,रिंकी राज, संतोष कुमार, नन्द किशोर, प्रमोद कुमार महतो, बिरल पासवान, अरूण महतो,विवेक पासवान, कर्पुरी महतो, छोटू बाबू एवं सभी कलाकार तथा हजारों हजार संख्या में दर्शकों गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *