Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार
छात्र लोक समता पार्टी का बैठक का आयोजन हाँसा पंचायत के निजी संस्थान में किया गया
चर्चित बिहार समस्तीपुर : छात्र लोक समता पार्टी का बैठक का आयोजन हाँसा पंचायत के निजी संस्थान में किया गया ,समस्तीपुर में छात्र के प्रदेश अध्य्छ बेलाल राजा ने एक बैठक आयोजित किया बैठक में मुजफ्फरपुर में होने वाली हल्ला बोल दरवाज़ा खोल महारैली की सफलता को लेकर चर्चा की गयी इस महारैली को कैसे सफल बनाया जाये और साथ ही साथ छात्र विंग को कैसे मजबूती दिया जाये इसके तहत समस्तीपुर के साथियो से आग्रह किया की पार्टी के संघठन की मजबूती के लिए नए साथियो को जोड़ने का कार्य करे संगठन का विस्तार पंचायत स्तर पर ले ,इस बैठक को सम्भोधित करने वालो में ब्रजनन्दन महतो,रामगुलाम महतो,बैजनाथ कुशवाहा, रंजीत कुमार, विकास कुशवाहा के साथ साथ बहुत से ग्रामीणों ने हिस्सा लिया