सुविधा / बिहार के 1064 थानों में बहाल होंगे थाना मैनेजर, एक कंप्यूटर ऑपरेटर की भी तैनाती
चर्चित बिहार पटना. राज्य के 1064 पुलिस थानों में एक-एक थाना मैनेजर की कॉन्ट्रैक्ट पर बहाली होगी। शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बनी। एक हफ्ते में विज्ञापन आएगा। आवेदक का ग्रेजुएट होना अनिवार्य होगा।
मुख्यमंत्री ने दिया था आदेश
मुख्यमंत्री ने बुधवार को ही थानों में सुविधा बढ़ाने का आदेश दिया था। मुख्य सचिव ने बताया कि थाना मैनेजर थाना प्रभारी को दैनिक कामकाज के अलावा दूसरे कामों में मदद करेंगे। इसके अलावा हर थाने में एक कंप्यूटर ऑपरेटर की भी तैनाती होगी। वहां पर आईटी सेटअप का पूरा इंतजाम रखा जाएगा।
होगी ऑनलाइन इंट्री
ऑनलाइन इंट्री की सुविधा जल्द बहाल करा दी जाएगी। हर थाने में दो वाहन और आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था का भी फैसला लिया गया। आगंतुक कक्ष बनवाने, वहां पेयजल व पंखे का इंतजाम करने का जिम्मा थाना प्रभारी का होगा। इसके लिए उनको सरकार धन उपलब्ध कराएगी।
राज्य में 169 थाने भूमिहीन हैं। किराए के भवन में चल रहे इन थानों के लिए स्थायी भवन बनाने को डीएम को जमीन तलाशने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।