Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार
शिव सेना अखंड भारत,बिहार के प्रदेश अध्यक्ष बने संजय कुमार
चर्चित बिहार शिव सेना अखंड भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव राणा ने बिहार पटना कंकड़बागनिवासी ठाकुर संजय कुमार पप्पू जी को राष्ट्र हित जन सेवा में किये जा रहे सराहनीय कार्यो को देखते हुए इन्हें शिव सेना अखंड भारत का बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया ,श्री संजय कुमार ने इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर गौरव राणा को धन्यवाद दिया,साथ ही संजय कुमार के बनने पे बधाई देने वालो में हनुमान नगर निवासी राजेश कुमार सिंह, शशि सिंह, विजय सिंह चर्चित बिहार पत्रिका के संपादक अभिजीत सिंह सहित आदि लोगो ने उन्हें बधाई दिया संजय कुमार का कहना है कि मैं हिन्दू समाज देश व धर्म हित के लिए कार्य करते रहेगें, और इस संघटन को बिहार में मजबूत करेंगे।