विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत

चर्चित बिहार लहेरी थाना अंतर्गत बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में सोमवार की देर शाम बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोलीबारी से मोहल्लेवासी भयभीत हो हो इधर-उधर भागने लगें। बदमाश अपने सहयोगियों के साथ फायरिंग कर रहा था। प्रत्यक्षदशी 5 राउंड हवाई फायरिंग की बात कह रहे हैं। घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है।

पॉश इलाके में फायरिंग की खबर से पुलिस हरकत में आ गई। सदर डीएसपी निशित प्रिया, थानाध्यक्ष विरेंद्र यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया। बदमाश मौके से फरार होने में सफल बताया जा रहा है।

मोहल्ले वासियों की मानें तो एक बदमाश जो हत्या के आरोप में जेल में था, हाल ही में जमानत पर रिहा हो आया है। मोहल्ले के लोगों के बीच अपनी दबंगता दिखाने के लिए उसने फायरिंग की। गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से निकल गया। नागरिकों की मानें तो दिन के समय बदमाश अपने कुछ सहयोगियों के साथ मोहल्ले में घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा था। पुलिस जांचोपरांत घटना का कारण स्पष्ट होने की बात कह रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *