छपरा: अपराधियों ने व्यवसायी पर फेंका तेजाब, विरोध में लोगों ने किया बाजार बंद
चर्चित बिहार छपरा. बिहार के सारण जिले में रविवार देर रात बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी के ऊपर तेजाब फेंक दिया। तेजाब से व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहड़ा बाजार की है। व्यवसायी पर हमले के विरोध में लोगों ने सोमवार सुबह चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
पुलिस के देर से पहुंचने पर लोगों का फूटा गुस्सा
मिली जानकारी के मुताबिक महाराजगंज थाना क्षेत्र के भिखारीपुर गांव निवासी तारकेश्वर गिरी कोहड़ा बाजार में पिछले 20 सालों से खैनी का व्यापार करते हैं। रविवार देर रात वह दुकान के बाहर सो रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार 3 बदमाश वहां पहुंचे और उसपर तेजाब से हमला कर दिया। व्यवसायी ने तुरंत बगल के तालाब में छलांग लगा दी। लोगों ने देर रात ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस सोमवार सुबह मौके पर पहुंची। व्यवसायियों और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस के देर से पहुंचने पर चक्काजाम कर दिया। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ टायर जलाकर प्रदर्शन किया। काफी देर समझाने के बाद ग्रामीण माने, फिर जाम खुला। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।