Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री बोले- आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी, नेचुरोपैथी और योग से इलाज की सुविधा मिलेगी
चर्चित बिहार पटना. केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा है कि आयुष्मान भारत के दूसरे चरण में आयुष चिकित्सा को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए व्यापक तैयारी चल रही है। आम लोगों को आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी, नेचुरोपैथी और योग से इलाज की सुविधा भी मिलेगी। स्टेट गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए चौबे ने कहा कि सभी एम्स में भी आयुष से इलाज की सुविधा भी शीघ्र उपलब्ध करायी जाएगी।