विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

आव्या प्रोडक्शन के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर mr. and miss इंडिया का प्रोग्राम कराया जा रहा है

चर्चित बिहार  आव्या प्रोडक्शन के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पर mr. and miss इंडिया का प्रोग्राम कराया जा रहा है जो कि भारत के 90 शहरों में आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत फाइनल में चुनकर लड़के व लड़कियां मुंबई पहुंचेगी। इस प्रोग्राम का ऑडिशन नवंबर में शुरू होगा जिसका शुल्क 1000 रुपया है। जिसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व स्थल रजिस्ट्रेशन सभी वर्गों के लिए चालू कर दिया गया है। ऑडिशन का ड्रेस कोड लड़कों के लिए काला जीन्स व उजला टी शर्ट एवं लड़कियों के लिए काला जीन्स, टी शर्ट व हील्स जरूरी है। यह प्रोग्राम पांच राउंड में सम्पन्न होगा। प्रोग्राम में जीते हुए लड़के को गोल्डन क्राउन व जीते हुए लड़कियों को गोल्डन ब्राउन से सम्मानित किया जाएगा और विजेता को एक लाख 51 हजार नगद रुपया दिया जाएगा। जीते हुए विजेता को आव्या प्रोटेक्शन के तहत बनने वाली फिल्मों में सीधा एंट्री है।आपको बता दें कि आव्या प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर अनुज कुमार जो बहुत सारी फिल्में बना चुके है उनके प्रोडक्शन के तरफ से यह प्रोग्राम किया जा रहा है इस प्रोग्राम के ऑर्गेनाइजर है अंतरिक्ष पांडेय व डायरेक्टर अंशिका सिंह व महिर पांडेय है। इस प्रोग्राम में बॉलीवुड इंडस्ट्री के ढ़ेर सारे अभिनेता व अभिनेत्री शिरकत करने वाले हैं। समाजसेवी, गरीबों की मदद करने वाले युवा भाई अनुज हाल ही में केरल में बाढ़ पीड़ितों के बीच अपने फाउंडेशन के तरफ बहुत मदद किया। इनके समाजसेवा की चर्चा जगजाहिर है। ये गरीब गुरुवों की सेवा करने से कभी पीछे नहीं हटते है। समाज के सभी वर्गों के सुख दुख में ये हमेशा तैयार रहते है। उनके कार्यो के बदौलत लोग इन्हें अब गरीबों के मसीहा के नाम से पुकारने लगे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *