बॉलीवुड
सपना चौधरी ने इस शख्स के लिए लगाई आग, ‘तेरे आख्या का यो काजल…’ पर यूं हिला डाला स्टेज… देखें Video

नई दिल्ली: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का मशहूर हरियाणवी गाना ‘तेरे आख्या का यो काजल…’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस बार पंजाबी या भोजपुरी नहीं बल्कि अपने देसी स्टाइल में सपना चौधरी ने कुछ अलग तरह से इस गाने पर डांस किया है. सपना ने एक इवेंट के दौरान अपने इस मशहूर गाने पर एक शख्स को डेडिकेट करते हुए डांस किया. सपना के इवेंट मैनेजर पवन चावला के जन्मदिन के मौके पर उन्होंने यह डांस उन्हें डेडिकेट किया. ‘तेरे आख्या का यो काजल’ गाना इतना मशहूर हो चुका है कि जब भी सपना इस पर दोबारा डांस करती हैं तो लोगों की निगाहें उनके डांस पर टिकी रह जाती हैं.