विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

प्रकाशनार्थ दिनांक 01,10,2018 उजियार पुर प्रखण्ड के अन्गार घाट थाना परिसर में हरपुर रेवाड़ी के दो महादलित समुदाय के व्यक्ति

चर्चित बिहार : प्रकाशनार्थ दिनांक 01,10,2018 उजियार पुर प्रखण्ड के अन्गार घाट थाना परिसर में हरपुर रेवाड़ी के दो महादलित समुदाय के व्यक्ति शिव जी राम एवं शिव नन्दन राम का अनिश्चितकालिन आमरण अनशन दलसिह सराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय के द्वारा चार सूत्री मांगों पर कानून सम्मत कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद थाना अध्यक्ष अमित कुमार चौधरी अन्गार घाट ने अनशनकारियो को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराये ।उन्होंने कहा कि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायगा और मुआवजा की राशि के लिए अनुशंसा किया गया है । मौके पर जिला परिषद सामाजिक न्याय समिति के सदस्य महावीर पोद्दार, पूर्व मुखिया राम लवलिन राय, मुकेश राम, शिव लाल भारती, चनदन राम, सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *