पटना: पुनपुन में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर

0
141

चर्चित बिहार पटना. राजधानी से सटे पुनपुन में शनिवार देर रात हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। हादसे में 2 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल(पीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। घटना पुनपुन के पकड़ी मोहल्ले की है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए एनएच 83 पर चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

टूटे तार को दुरुस्त कर रहे थे 4 लोग
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात तेज आंधी बारिश की वजह से बिजली के तार टूट गए थे। लाइन दुरुस्त करने के दौरान बिजली आ गई और 4 लोग करंट से झुलस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुनपुन पुलिस ने सभी को पीएमसीएच में भर्ती कराया। रविवार सुबह इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों की मांग है कि बिजली विभाग शहर के सभी तार को दुरुस्त करे। लोगों ने नेशनल हाइवे पर कई टायरों में भी आग लगा दी। ग्रामीणों के हंगामे की वजह से करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार और पुनपुन सीओ संजय कुमार पहुंचे और इलाके के सभी तारों को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया, इसके बाद जाम खुला।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments