Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार
अपराधियों ने किसान को मारी गोली, अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

चर्चित बिहार पटना. राजधानी में गुरुवार सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जानीपुर थाना क्षेत्र के भेलूरा रामपुर गांव की है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है।
खेत पर काम करने जा रहा था किसान
मिली जानकारी के मुताबिक किसान अपने खेत पर काम करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उस पर गोली चला दी। आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
किसान का नाम विशाल शर्मा बताया जा रहा है। परिजनों का कहना है कि विशाल का किसी से कोई विवाद नहीं था। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है कि अपराधियों ने उसकी हत्या क्यों की। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी और अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है।