बिहार के सुनहरे वर्तमान के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत : विकास वैभव
प्रेस विज्ञप्ति
बिहार के सुनहरे वर्तमान के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत : विकास वैभव
चर्चित बिहार :- पटना, 01 मार्च 2020 : युवाओं के योगदान के बिना सामाजिक परिवर्तन संभव नहीं है। बिहार जैसे उर्वर भूमि में ज्ञान-विज्ञान सदैव उन्नत रहा है। बिहारी काफी कर्मठ मेहनती और ईमानदार होते हैं। इन्हें सही दिशा देने के लिए उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। इसलिए गौरवमयी अतीत पर सुनहरे वर्तमान लिए बिहार को विकसित करने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। ये बातें आज राष्ट्रीय युवा जागरूक संगठन नंदनी एजुकेशन ट्रस्ट, अरनव मीडिया एंड इंटरटेंमेंट के संयुक्त तत्वाधान में राजधानी पटना के श्री कृष्ण विज्ञान केन्द्र सभागार में ‘बिहार के अतीत, वर्तमान व भविष्य तथा युवाओं की भूमिका’ विषय पर आयोजित सेमिनार एटीएस डीआईजी विकास वैभव ने कहीं। इस दौरान उन्होंने पलायन, बाढ़, सुखाड़ और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी खुलकर चर्चा की और बिहार के सुनहरे वर्तमान के लिए अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी पर बल दिया।
इस सेमिनार में को गुरु डॉ. एम रहमान, बिहार यूथ बिल्डर एसोसिएशन के अध्यक्ष भूषण कुमार सिंह बबलू, समाजसेवी ओम कुमार सिंह, बिहार विरासत के निदेशक डॉ. अनंत आशुतोष द्ववेदी, अभिषेक कुमार, बिहार विद्यापीठ के निदेशक संजीव श्रीवास्तव, विकास चंद्र गुड्डू बाबा, रजनीकांत पाठक, धनंजय कुमार सिन्हा, विनोद कुमार दास, कामायनी स्वामी, डॉ. विजय राज सिंह, अनुज कुमार सिंह और सौरभ भारती पासवान ने भी संबोधित किया और बिहार के निर्माण में युवाओं की भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा की।