आज दिनांक 15 जनवरी 2019 को ग्राम पंचायत राज खरसंड पूर्वी में पंचायत सरकार भवन पर पंचायती राज विभाग के द्वारा संचालित

0
54

चर्चित बिहार:- आज दिनांक 15 जनवरी 2019 को ग्राम पंचायत राज खरसंड पूर्वी में पंचायत सरकार भवन पर पंचायती राज विभाग के द्वारा संचालित आर,टी,पी,काउंटर का उद्घाटन दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह समस्तीपुर के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री रामचंद्र पासवान जी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ आयोजन कर्ता माननीय मुखिया एवं लोजपा पंचायती राज के जिला अध्यक्ष रविशंकर सिंह ग्राम पंचायत राज खरसंड पूर्वी में उद्घाटन कर्ता एवं सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सरकार भवन आर,टी,पी,एस काउंटर का उद्घाटन हो जाने से पंचायत के ग्रामीणों को अब सभी तरह की सुविधा जैसे,जाति,आए,आवासीय प्रमाण पत्र,दाखिल खारिज,जन्म,मृत्यु,प्रमाण पत्र,का निबंधक,भुराजस्व लगान जमा करना आदि सुविधा निशुल्क उपलब्ध करायी जाएगी , मौके पर किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री चंद शेखर राय लोजपा प्रदेश सचिव आर के चौधरी युवा जिला अध्यक्ष शिवानंद बम बम दलित सेना जिला अध्यक्ष राजकिशोर हजारी युवा जिला उपाध्यक्ष सह रोसड़ा विधानसभा प्रभारी राजा पासवान राजेश झा राजीव कुमार अरविंद पासवान संतोष चौधरी दरभंगा जिला अध्यक्ष गगन झा उपस्थित थे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments