आमरण अनशन
चर्चित बिहार समस्तीपुर पुरानी बस स्टैंड में आमरण अनशन पर बैठे वीरेंद्र साह।
वीरेंद्र साह का ट्रैक्टर कुछ दिन पहले अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर ली गई थी।जिसका रिपोर्ट चकमहेसी थाना में किया लेकिन थाना इस मामले में अभी तक कोई कारवाई नही की और ना ही किसी प्रकार का जाँच।बार बार थाना जाते जाते परेशान होगये वीरेंद्र साह।तब जाकर वरिये पदाधिकारी से भी मिले उससे भी कोई कारवाई नही हुई।इस सब से परेशान होकर वीरेंद्र साह ने आमरण अनशन करने का निर्णय किया।और बोला कि जब तक हमारे मामले का निष्पादन नही होगा तबतक अनशन जारी रहेगा।
Subscribe
Login
0 Comments