विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

बिहार में आंधी से राइस मिल की इमारत गिरी, नीचे दबने से दो कर्मचारियों की मौत, चार मजदूर घायल

चर्चित बिहार
दिनांक : ३० /०४ /२०२४

सासाराम : में एक राइस मिल की इमारत गिरने से दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर घायल हुए हैं। घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा आंधी की वजह से हुआ।

बिहार के रोहतास जिले में मौसम बिगड़ने से बड़ा हादसा हो गया। जिले के करगहर थाना इलाके में बेलासपुर गांव के पास स्थित सत्यम राइस मिल की इमारत तेज आंधी की वजह से ध्वस्त हो गई। इसके नीचे दबने से राइस मिल के दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि चार मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गए। ये सभी लंच टाइम में आराम कर रहे थे, तभी अचानक हादसा हो गया। घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा मिल में उस समय हुआ जब दोपहर में स्थानीय मजदूर खाना खाने अपने घर गए थे।

सूचना मिलने पर डीएसपी पंकज कुमार और स्थानीय सीओ मौके पर पहुंचे। उनके निर्देशन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों ऑपरेटर का शव अभी मलबे में दबा है। उन्हें निकालने के लिए टीम तेजी से काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *