विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

आज दिनांक 12 जनवरी 2019 को समस्तीपुर लोजपा जिला कार्यालय पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत

चर्चित बिहार :आज दिनांक 12 जनवरी 2019 को समस्तीपुर लोजपा जिला कार्यालय पर युवाओं के प्रेरणा स्रोत,समाज सुधारक, युवा युगपुरुष स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मौके पर युवा नेता राजा पासवान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था।इनका जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।उनके वाणी में वह क्रांति और तेज था जो सारे युवाओं को प्रेरणा और नई चेतना से भर दे उनके दिलों को भेद दे।उन्होंने भारत के सोए हुए समाज को जगाया उनमें नई ऊर्जा उमंग का प्रसार किया।किसी भी देश का युवा उसका भविष्य होता है उन्हीं के हाथों में देश के विकास का बागडोर होता है आज जहां चारों और बुराई,भ्रष्टाचार और अपराध का बोलबाला है जो घुन की तरह देश को अंदर ही अंदर खोखला बना रहा है ऐसे में युवा शक्ति को जागृत करना और देश के प्रति कर्तव्य का बोध कराना है।कार्यक्रम अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा और संचालन युवा जिला अध्यक्ष शिवानंद बमबम ने किया।

मौके पर रीना सहनी,मोहम्मद फिरोज, राजकिशोर हजारी,जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर मिश्रा,राजीव कुमार,रीता पासवान,मधुबाला सिन्हा,नीरज भारद्वाज, बंटी जयसवाल,विभा देवी,संतोष चौधरी, डॉक्टर विनोद सिंह,अरविंद पासवान, माखन लाल यादव,मोहम्मद आलमगीर,फैज शेख,फैयाज आलम,रजी उर रेहमान,जीवच्छ पासवान,राम इकबाल पौदार,तारिक अनवर,अरुण पासवान, अविनाश मिश्रा,मुकेश राय आदि अन्य कई लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *