आज दिनांक -06.12.18 को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में राजद अनुसूचित जाति
मृत्युंजय कुमार समस्तीपुर
चर्चित बिहार आज दिनांक -06.12.18 को कर्पूरी आश्रम समस्तीपुर स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के तत्वावधान में संविधान निर्माता भारत रत्न भीमराव आंबेडकर जी की पुण्य-तिथि पर “पुष्पांजलि -सह-श्रद्धांजलि ” कार्यक्रम आयोजित की गई l बाबा साहेब के तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया l
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विश्वनाथ राम , संचालन राजद जिला महासचिव रामविनोद पासवान तथा धन्यवाद् ज्ञापन राजद अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रमोद राम ने की l
कार्यक्रम को सम्बोधित करते राजद विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा की एक महान स्वतंत्रता सेनानी , समाज सुधारक, लेखक , साहित्यकार , देश के प्रथम विधि व न्याय मंत्री तथा संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहेब सदैव याद किए जाते रहेंगे l
कार्यक्रम को राजद जिला अध्यक्ष विनोद कुमार राय, उपाध्यक्ष मुनेश्वर सिंह , जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , कार्यालय सचिव रोशन यादव ,मोo नौशाद , विजय कुशवाहा , राम नारायण राय, दीपक यादव , ओमप्रकाश यादव , नवीन कुमार , अब्दुल खालिक आदि ने भी सम्बोधित किया l