बिहार विधानसभा से स्पीकर का इस्तीफा नीतीश सरकार का आज है फ्लोर टेस्ट
चर्चित बिहार
24 अगस्त 2022
पटना : आज बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार सरकार को बहुमत साबित करना है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भाषण दिया और फिर इस्तीफा दे दिया. आरजेडी ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया था. कार्यवाही के दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. भाषण में उन्होंने कहा कि हम सदन के सदस्यों की भावना के मुताबिक निर्णय लेते लेकिन हमें ऐसा मौका नहीं दिया गया. नौ अगस्त को सरकार बदली और 10 को नई सरकार बन गई. नई सरकार बनने के बाद मैं खुद पद छोड़ देता, पर हमारे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया.
उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के चलते हमें जवाब देना नैतिक जिम्मेदारी बन गई. जो अविश्वास प्रस्ताव आया वह अस्पष्ट है. नौ सदस्यों की ओर से लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सही नहीं लगा. सिन्हा ने आगे कहा, एक सदस्य ललित यादव की ओर से लाया गया प्रस्ताव सही लगा, अभी के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने हमारे ऊपर सवाल उठाए हैं.