विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

समस्तीपुर 13 दिसम्बर18 को भाजपा के समस्तीपुर एवम उजियारपुर लोकसभा की बैठक

चर्चित बिहार  समस्तीपुर 13 दिसम्बर18 को भाजपा के समस्तीपुर एवम उजियारपुर लोकसभा की बैठक, हरपुर एलोथ स्थित हनुमान कोल्ड स्टोरेज पर बैठकहुईं।इस बैठक का संचालन भाजपा के? जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता ने की ।
इस बैठक में 16 दिसम्बर से 31 दिसंबर तक होनेवाली पदयात्रा पर विस्तार से चर्चा की गयी।बैठक को संबोधित करते हुए समस्तीपुर एवमं उजियापुर लोकसभा के प्रभारी द्वय रतनेश सिंह एवं ओम प्रकाश भुवन जी कहा कि इस जिले के सभी छोटे-बड़े नेता अपने -अपने बूथ पर पदयात्रा करते हुए भारत सरकार के उपलब्धि को जनता को बताया जायगा ।बैठक में बूथ को मजबूत बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि आने वाली 2019 का लोकसभा चुनाव जीत सके ।
इस बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता, शशिधर झा ,उपेन्द्र कुशवाहा, वअशोक चौधरी, कृष्ण देव महतो,अमरेंद्र पाण्डे,पाठक जी ,शैलेन्द्र सिंह, कृष्ण मोहन गुप्ता, शशिकांत आनंद,हरिओम शाही,विमला सिंह, विजय शर्मा,विणा सा ह नन्द किसोर अग्रवाल, सतेन्द्र नारायण सिंह, वीरेंद्र पासवान,शशिकांत झा, सुनील रॉय, कपिल देव चौधरी, दिनेश वाजपेयी, नीलम देवी ,कमलेश सहनी, राम बालक पासवान, भारती सिंह अनामिका देवी,,सुमन ठाकुर,जय प्रकाश रॉय,राम याद शांडिल राम कुमार रॉय, राम बहादुर राम आदि प्रमुख थे।
सुनील कुमार गुप्ता
जिला महामंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *