विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

रोटी बैंक दलसिंह सराय का शुभारंभ आज संयोजक – सोहन प्रसाद द्वारा 1 जनवरी 2019 को किया गया

चर्चित बिहार रोटी बैंक दलसिंह सराय का शुभारंभ आज संयोजक – सोहन प्रसाद द्वारा 1 जनवरी 2019 को किया गया।
रोटी कलेक्शन सेंटर स्थानीय मनोकामना मंदिर रखा गया। शहर के विभिन्न मोहल्ले
सहित पगड़ा पंचायत से भी समाजसेवीयों
ने अपने – अपने घरों से रोटी, सब्जी लाकर
रोटी बैंक में जमा कराया।
आज लगभग 60-65 पैकेट खाना संग्रह हुआ। जिसे रोटी बैंक के स्वंय सेवकों ने
अनुमंडल अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों तथा रेलवे स्टेशन के प्रांगण में जरूरतमंदो एवं असहाय लोगों के बीच
वितरित किया। साथ ही ठंढ में ढिढुरते
15 लोगों को कंबल भी ओढाया गया।

आज रोटी बैंक के लिए पगड़ा पंचायत से
अनीता कुमारी, रिचा कुमारी, रूषि कुमारी, रमा देवी, इंदु देवी ने अपने – अपने घरों से खाना लेकर रोटी बैंक में जमा कराया। इन सभी ने अपने सहयोग से रोटी बैंक परिवार का हौसला बढ़ाया है।
पचपैका ग्राम से सुनीता शर्मा अपने पति शंभूनाथ शर्मा के साथ आकर 10 कंबल जरुरतमंदो को दिया।
समाजसेवी गोविंद राकेश ने भी 5 कंबल अपनी ओर से जरूरतमंदो को दिया।

रोटी संग्रह में राजीव प्रकाश सर्राफ, सिकन्दर राय, ज्योति कुमार, सुमन पोद्दार, सुमित कुमार, गोपाल प्रसाद गुप्ता, विजय साह, मो. वसीम, मो. अय्याज अहमद, मो. शकील, दीपक कुमार, हेमन्त कुमार मुन्ना, धीरज उपाध्याय, मुकेश ठाकुर, अरविंद ठाकुर, जय नारायण ठाकुर, पारस ठाकुर, राहुल गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

रोटी वितरण में नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश पासवान, नप. के उपाध्यक्ष चंदन प्रसाद, वार्ड पार्षद गौरीशंकर कुमार, मगन लाल साह, पार्षद प्रतिनिधि जय किसुन साह, गोविंद राकेश, सुनीता शर्मा, प्रहलाद केडिया, कुणाल गुप्ता, रत्नेश कुमार आदि लोगों ने सहयोग किया।
रोटी बैंक आज के कार्यक्रम में सहभागी सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *