भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब सवर्णो को आरक्षण आर्थिक अधार पर 10% देने पर समस्तीपुर लोजपा
चर्चित बिहार:- भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब सवर्णो को आरक्षण आर्थिक अधार पर 10% देने पर समस्तीपुर लोजपा कार्यकर्ताओं ने विजय जुलुस निकाल कर गोलमबर वोभर ब्रिज के पास पहुच कर खुशी मे पटाखे छोड़े एवं लोगों के बीच मिठाई बाट कर खुशी मनाये ं लोजपा नेता नीरज भारद्वाज ने कहे कि आर्थिक सवर्ण आरक्षण 10 %बिल सदन मे पास होना ं ऐतिहासिक निर्नय है यह छंन खासकर सवर्णो के लिए दिपावली होली जैसा है ं देश के आजादी के बाद पहली बार एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र जी सवर्णो का दर्द समझते हुए विकास के मुख्य धारा मे जोड़ने के लिए जनहित मे अतिआवश्यक एतिहासिक फैसला लिये अब गरीब सवर्णो को पढाइ तकरीबन शिक्षा नौकरी समेत कइ सुविधा उपलब्ध होगा ं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रामविलास पासवान बहुत दिनों से सवर्णो को आरक्षण आर्थिक अधार पर देने कि मांग करते रहे जो अब मिला है ं इसके लिए माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देते हैं आज के लोजपा द्वारा सवर्ण आरक्षण विजय जुलुस मे लोजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा नीरज भारद्वाज धीरज ठाकुर उमाशंकर मिश्रा सत्यम मिश्रा रिना सहनी मो फिरोज विभा देवी नंदन ठाकुर जिवछ पासवान राजीव दास राजा पासवान मो मुना डाक्टर मो निघामान अहमद सहित कइ लोजपा पदाधिकारी उपस्थित थे