Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

ताइक्वांडो खिलाड़ी सौरभ बने निर्वाचन आयोग के ब्रांड एम्बेसडर

सुरेन्द्र किशोरी,
चर्चित बिहार बेगूसराय। अन्तर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सौरभ कुमार को बेगूसराय निर्वाचन आयोग का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। बेगूसराय जिले के मचहा निवासी रामाधार ठाकुर के पुत्र अन्तरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी सौरभ कुमार ने एक ओर ट्यूनिशिया में आयोजित वर्ल्ड जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। वहीं, सात साल के प्रशिक्षण के दौरान 27 वीं बिहार राज्यस्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2015 से 30 वीं बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2018 तक लगातार बेगुसराय को स्वर्ण पदक दिलाते रहे हैं। छतीसगढ में 37 वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2017 में पहली बार बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया। 2017 में ही जम्मू में आयोजित 10 वीं ओपेन राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार को रजत पदक बिहार को दिलाया। 2018 में केरल में आयोजित 63 वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स ताइक्वांडो में कांस्य पदक तथा कर्नाटक में आयोजित 38 वीं राष्ट्रीय जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बिहार को एकमात्र कांस्य पदक दिलाया। निर्वाचन आयोग द्वारा डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनाये जाने पर उत्साहित सौरभ ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार सबसे बड़ा अधिकार है। लेकिन कुछ लोग अभी भी अपने इस महत्वपूर्ण अधिकार का उपयोग नहीं करते हैं। सबों को अपना बहुमुल्य मत का उपयोग करने के लिये जागरुकता लाने का प्रयास करेंगे।निर्वाचन आयोग का ब्रांड अम्बेसडर बनाये जाने पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला खेल पदाधिकारी आशीष आनन्द, जिला ताइक्वांडो संघ सचिव सह प्रशिक्षक नंदु कुमार, भारद्वाज गुरुकुल निदेशक शिव प्रकाश भारद्वाज, भीपीएस के निदेशक वीएन ठाकुर, खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, रणधीर कुमार कल्याण केन्द्र सचिव फूलेना रजक, कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द एवं ताइक्वांडो संयोजक सह जिला कोच मणिकान्त आदि ने बधाई दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button