Site icon Charchitbihar

सिद्दीकी के घर पहुंचे सीएम नीतीश, अलीनगर में हो रही मुलाकात

दरभंगा : उत्तर बिहार में बाढ़ के हालात का जायजा लेने निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा पहुंचे हैं। सीएम नीतीश आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर पहुंचे हैं।

बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री दरभंगा के अलीनगर स्थित अब्दुल बारी सिद्धकी के घर पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सिद्धकी पहले से ही दरभंगा में मौजूद हैं।

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब्दुल बारी सिद्दीकी के घर पहुंचे हों। बिहार में महागठबंधन की सरकार के दौरान सिद्दीकी नीतीश कुमार की कैबिनेट में वित्त मंत्री थे। दोनों के बीच नजदीकियां भी थी लेकिन लालू परिवार के कारण रिश्तो में खटास आ गई। बाद में महागठबंधन टूटा तो सिद्दीकी विपक्ष में जा बैठे। अब बाढ़ के बहाने ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच मुलाकात हो रही है।

Exit mobile version