Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

स्थानीय विधायक ने किया 2.7 km सड़कों का शिलान्यास

प्रकाशनार्थ
चर्चित बिहार  स्थानीय विधायक ने किया 2.7 km सड़कों का शिलान्यास,
आज दिनांक 5.12 .2018 को समस्तीपुर विधानसभा अंतर्गत सिंघिया खुर्द पंचायत तथा जितवारपुर चौथ पंचायत की दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।

कुल 2.7 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी अनुमानित लागत लगभग ₹1 करोड़ 13 लाख हैं।ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल समस्तीपुर के निर्देशन में बनने वाले सिंघिया खुर्द पंचायत में काली अस्थान से दीह टोल तक जिसकी लागत लगभग 60 लाख तथा जितवारपुर चौथ पंचायत के वार्ड संख्या छह में मीना कुमार के घर से भोला पंडित के घर तक जिसकी लागत लगभग 52 लाख जिसका निर्माण का प्रारंभ होने से क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है।फलता आम जन में हर्ष व उमंग का आलम है तथा इस पुनीत पहल के लिए लोगों ने स्थानीय विधायक की कोटि-कोटि प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया ।

शिलान्यास समारोह के पावन मौके पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उनके द्वारा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और जन समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनके निराकरण हेतु आवश्यक वह अपेक्षित पहल किया जा रहा है।अब इस विधानसभा क्षेत्र की 90% सड़कों का कायाकल्प उनके अथक प्रयास से किया जा चुका है तथा शेष 10% बची हुई सड़कों का निर्माण कार्य भी अगले वर्ष के अंत तक पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हूं।

सड़कों के अलावा बाईपास, शिक्षा, स्वास्थ्य कृषि एवं प्रौद्योगिकी की दिशा में भी सार्थक पहल अनवरत जारी है। और उसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। फलत: समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा सुबा के अन्य जगह पर भी हो रही है यह समस्तीपुर के लिए गौरव का पल है

इंजीनियरिंग कॉलेज, भोला टॉकीज गुमती पर पुल, अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण अनुसूचित जाति छात्रावास जनो उधार की दिशा में भी वह लगातार प्रयासरत है और जल्द ही इसका मूर्त रूप दिया जाएगा।

इस अवसर पर मुखिया चंदन कुमार ,सरपंच विष्णु राय, पैक्स अध्यक्ष सह राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला राजद महासचिव रामकुमार राय ,राजद महिला सेल जिला अध्यक्ष पिंकी राय, पूर्व मुखिया सत्यनारायण पासवान, पंचायत समिति जितेंद्र कुमार सिंह , बिलट सिंह , सत्युम साहब ,विजय कुमार सिंह ,मन्नू पासवान, विजय कुमार राय, धर्मेंद्र पासवान, बेबी देवी, अरुण राय ,रामविलास राय, शशि कुमार, मिथिलेश राय, रामेश्वर राय, रणबीर कुमार, संवेदक भोला कुमार ,महफूज आलम “सोनू ” अब्दुल खालिक आदि सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button