चर्चित बिहार
दिनांक : २२/०४ /२०२४
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चिकन दुकानदार की मामूली विवाद में पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. आरोप है कि कुछ लोग उसे बुलाकर ले गए थे, जहां उसकी जमकर पिटाई की, जिसमें उसकी मौत हो गई.
यह घटना सकरा थाना क्षेत्र की है, जहां चिकन की दुकान चलाने वाले एक अधेड़ शख्स का शव सड़क किनारे पड़ा दिखाई दिया. जानकारी के मुताबिक, चिकन दुकानदार हरेंद्र राम की पड़ोस के गांव के ही 20-25 लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया. उसके बाद आरोपी फरार हो गए.