जुलूस निकालकर किया बिहार सरकार से आरक्षण की मांग

0
75

समस्तीपुर
चर्चित बिहार स्लग—जुलूस निकालकर किया बिहार सरकार से आरक्षण की मांग।
एंकर—समस्तीपुर में मुस्लिम आरक्षण मोर्चा के बैनर तले एक बडी रैली का आयोजन किया गया।ये रैली चिनिमिल चौक से समाहरणालय पहुँचा।इस रैली में हजारों मुस्लिम समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।साथ मे बिहार सरकार चेतावनी दी कि अगर मुस्लिम समुदाय को आरक्षण नही मिला तो ये उग्र आंदोलन करेंगे।इस रैली में शामिल रहे अजीजुर रहमान, नूर आलम,मोहम्द जहाँगीर,मोहम्द साहिद, मोहम्द सगीर आलम,मोहम्द एजाज,राशिद सदरी,मोहम्मद सद्दाम हुसैन

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments