Breaking Newsताज़ा ख़बरबड़ी खबरेंबिहार

एग्जिट पोल में NDA को बिहार में हो रहा है नुकसान, जाने क्या बोले सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी का कहना है कि एनडीए की बिहार में 40 की 40 सीटों पर जीत मिलेगी. उन्होंने यह भी दावा किया है कि देश में 400 प्लस सीटें आने वाली हैं.

चर्चित बिहार
दिनांक : 01 -06 -2024

एग्जिट पोल : बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के बाद कई एग्जिट पोल से यह बात सामने आई है कि इस बार एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हो सकता है. बीजेपी ने 40 में से अकेले 17 सीटों पर जेडीयू 16, एलजेपी रामविलास पांच, एक सीट पर जीतन राम मांझी और एक पर उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव लड़ा है. ऐसे में तमाम एग्जिट पोल में दिखाए जा रहे आंकड़ों पर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दावा किया है कि कहीं कोई नुकसान नहीं हो रहा है.

40 की 40 सीट जीतने का किया दावा

रविवार (02 जून) को एबीपी न्यूज़ से बातचीत में सम्राट चौधरी ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर कहा कि कहां सीट कम हो रही है? हम बिहार में 40 की 40 सीट जीतेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नरेंद्र मोदी को वोट करना चाहती है और देश में एक मजबूत सरकार चाहती है. लूटने वाले को कोई वोट नहीं देता है. भ्रष्टाचारियों को कोई वोट नहीं देता है. गुंडागर्दी करने वालों को कोई वोट नहीं देता है. जनता पर पूरा भरोसा है.

इस सवाल पर कि आरजेडी और कांग्रेस के नेता एग्जिट पोल को मोदी का एग्जिट पोल कह रहे हैं इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वाभाविक है उन लोगों को भरोसा तो होगा नहीं. राहुल गांधी ने 295 सीट कहा है तो हमने तो आग्रह किया है कि उन्हें सीधे राष्ट्रपति भवन चले जाना चाहिए. सम्राट चौधरी ने कहा कि हम पूरे देश में 400 सीट जीतेंगे.

बता दें कि कई एग्जिट पोल के आंकड़े बीते शनिवार (01 जून) जो जारी किए गए हैं उसमें यह दिखाया जा रहा है कि 2019 के चुनाव में जहां एनडीए को 39 सीटों पर जीत मिली थी वह इस बार असंभव होता दिख रहा है. इस बार कुछ 39 सीटें नहीं आएंगी. कुछ सीटें कम होंगी. ऐसे में देखना होगा कि चार जून को नतीजे आने के बाद यह आंकड़े कितने सटीक होते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button