सारण में राजीव प्रताप रूडी का राजद पर बड़ा आरोप
चर्चित बिहार
दिनांक : २० /०५ /२०२४
सारण :- लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के दौरान सोमवार 20th मई को हो रहे चुनाव में बिहार की पांच सीटों में से एक सारण सीट भी है, जो बिहार की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है. क्योंकि यहां लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का मुकाबला बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से है. सोमवार को वोट डालने से पहले राजीव प्रताप ने आरजेडी पर मतदान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
राजीव प्रताप रूडी का आरजेडी पर आरोप
राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया से बात करते हुए का कि पता चला कि कुछ जगहों पर आरजेडी के कार्यकर्ता मारपीट पर उतारू हैं. हार की स्थिति में उदंडता पर आ गए हैं. ये तो समझा ही जा सकता है कि जब किसी की पार्टी के लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं तो गरीब वोटर को दबाते हैं तो निश्चित रूप से वो हार के संकेत होते हैं. प्रशासन अपना काम कर रहा है. लगातार चुनाव आयोग को शिकायत जा रही है.
बीजेपी सांसद ने ये भी कहा, “रिपोर्ट बहुत अच्छी है. मैं अपना वोट डालने जा रहा हूं. मतदाता भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं. हमें जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है. मुझे उम्मीद है कि सभी मतदाता वोट डालने के लिए बूथ पर आएंगे. आज मौसम भी अच्छा हो गया है. भगवान भी हमारा साथ दे रहे हैं.”
दांव पर लगी है बीजेपी आरजेडी की किस्मत
बता दें कि सारण में इस बार कांटे की टक्कर है. आरजेडी और बीजेपी दोनों की साख यहां दांव पर लगी है. कभी सारण लालू यादव खुद जीता करते थे. अब वो राजीव प्रताप रूडी का गढ़ हो गया है.आरजेडी अपनी परंपरागत सीट फिर से हासिल करना चाहती है. इसलिए लालू यादव ने खुद इस सीट पर काफी मेहनत की है. बेटी को टिकट दिया है ताकि दोबारा इस सीट पर अपने लोग काबिज हों.
हालांकि रूडी का दावा है कि लालू यादव यहां के नहीं हैं, वो बाहरी हैं. वो जबरदस्ती अपनी सीट बताते हैं. बहरहाल अब जीत के दावे तो दोनों के हैं, लेकिन जनता किसके सिर जीत का सेहरा बांधेगी ये तो 4 जून को ही पता चलेगा.