विज्ञापन
  • विज्ञापन के लिए संपर्क करें +91 +91 9431006107 | ईमेल : cbhindi.news@gmail.com CHARCHITBIHAR.COM से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। एवं हमारे यूटुब चैनल को सब्सक्राइब करे.

कई जिलों के जेलों में डीएम और एसपी ने की छापेमारी, मोबाइल और शराब बरामद

पटना.स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए बिहार के कई जिलों के जेलों में एक साथ तलाशी ली जा रही है। डीएम और एसपी के नेतृत्व में चल रही तलाशी में जेल से मोबाइल फोन, शराब और कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं।

कटिहार- जेल में हुई तलाशी में 11 मोबाइल, एक सिम, 19 हजार रुपए, 500 लीटर विदेशी शराब बरामद।
बेतिया- बेतिया मंडल कारा और बगहा जेल में तलाशी ली गई। 16 मोबाइल फोन बरामद हुए।
सीवान- सीवान जेल में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई है। जेल के सभी सेल की तलाशी ली गई।
जहानाबाद- डीएम और एसपी के नेतृत्व में जेल में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
भागलपुर- डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में भागलपुर की दोनों जेल में एक साथ छापेमारी
की गई है। पुलिस ने सभी वार्डों की तलाशी ली।
मुजफ्फरपुर- डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में सेंट्रल जेल में एक साथ छापेमारी

की गई।
बेगूसराय- मंडल कारा में डीएम व एसपी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है। एक दर्जन मजिस्ट्रेट व 120 सिपाही जेल में सघन तलाशी कर रहे हैं।
बक्सर- सेंट्रल जेल में छापेमारी के दौरान 4 मोबाइल फोन व 2 चार्जर बरामद हुए हैं।
छपरा- छपरा जेल में हुई तलाशी में तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
औरंगाबाद- जेल से नक्सली साहित्य, डायरी व गांजा बरामद हुआ है।
बांका- छापामारी के दौरान गांजा, खैनी, मोबाइल, ब्लेड सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद।
मुंगेर- मंडल कारा से 14 मोबाइल फोन अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *