लालू बोले- पीएम डर गए हैं, कब कहां किसकी गिरफ्तारी हो जाए कहा नहीं जा सकता
चर्चित बिहार पटना. सरेंडर करने रांची जा रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने न सिर्फ चुप्पी तोड़ी, बल्कि व्हील चेयर पर भी नहीं बैठे। पटना हवाई अड्डा पर बुधवार को जब संवाददाताओं ने उनसे सवाल पूछे, तो जवाब देते लालू के तेवर तल्ख रहे। खड़े-खड़े कई मुद्दों पर बोले। कहा- प्रधानमंत्री डर गए हैं। ऐसे में कब कहां किसकी गिरफ्तारी हो जाए, कहा नहीं जा सकता। इमरजेंसी के लिए रास्ता प्रशस्त हो गया। बिहार में लॉ एंड आॅर्डर खत्म हो गया है।
किडनी में इंफेक्शन है, कई बीमारियां हैं : लालू ने कहा- झारखंड हाईकोर्ट से मुझे मेडिकल आधार पर प्रोविजनल बेल मिला था। मैं अभी पूरी तरह निरोग नहीं हुआ हूं। किडनी में इंफेक्शन है। कई और बीमारियां हैं। मुझे अस्पताल में आराम करने का शौक नहीं है। प्रोविजनल बेल मिलनी चाहिए। दिल्ली, मुंबई, रांची में इलाज कराया। सभी दवाइयां लेकर जा रहा हूं।
आरोपों को किया खारिज: उन्होंने खुद व परिजनों पर लगे आरोपों को खारिज किया। कहा- चुनावी फायदे के लिए हमें वे (भाजपाई) तनाव में रखे हुए हैं। उनके साथ डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, भोला यादव, शक्ति सिंह यादव, राजेंद्र राम भी रांची गए।