समस्तीपुर: LIC ऑफिस में दिनदहाड़े 52 लाख की लूट, गार्ड की गोली मारकर हत्या

0
148

चर्चित बिहार समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले में बेखौफ अपराधियों ने एलआईसी ऑफिस में 52 लाख रुपए लूट की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने दफ्तर के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना सदर थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली
-मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 2 बजे दो बाइक पर सवार 4 नकाबपोश अपराधी एलआईसी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान कर्मचारी 52 लाख रुपए से भरा बैग कैश वैन में लोड कर रहे थे। अपराधियों ने गार्ड से बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने गार्ड को गोली मारी और बैग छीनकर फरार हो गए। गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने गार्ड को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शहर में दिनदहाड़े हुई लूट के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments