चर्चित बिहार एंकर : समस्तीपुर के मंडल कारा सहित दलसिंह सराय और रोसड़ा उपकारा में हुई छापेमारी की गई है । घंटों चली इस छापेमारी में कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किया गया है। मंडल कारा में जंहा डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसपी हरप्रीत कौर के नेतृत्व में दर्जनों थाने की पुलिस ने घंटों छापेमारी की वही रोसड़ा और दलसिंह सराय उपकारा में एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिले के मंडल कारा में कैदियों के पास से कुछ मोबाईल नंबर मिले है। एसपी हरप्रीत कौर का बताना है की इन नम्बरों की जाँच की जाएगी। वही अन्य दो उपकारा में से किसी भी तरह की कोई भी सामान नहीं बरामद की गई है।
बाइट : चंद्रशेखर सिंह ,डीएम समस्तीपुर
बाइट : हरप्रीत कौर ,एसपी समस्तीपुर