मोतिहारी: नहाने के दौरान तालाब में डूबे 5 बच्चे; 3 का शव बरामद, 2 की तलाश जारी
मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी जिले में गुरुवार को तालाब में नहाने के दौरान 5 बच्चे डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चों के शव को बाहर निकाल लिया गया है। गोताखोर दो बच्चों की तलाश कर रहे हैं। घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पुरबारी चौक के पास की है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
एक को बचाने के चक्कर में डूबे 5 बच्चे
-मिली जानकारी के मुताबिक बहलोलपुर गांव के यादव टोला के 5 बच्चे तालाब में मछली मारने गए थे। इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के चक्कर में चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए। बच्चों के चिल्लाने पर आसपास के लोग जमा हो गए। ग्रामीणों तीन बच्चों के शव निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 2 बच्चों की तलाश की जा रही है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।