Breaking Newsताज़ा ख़बरराज्य-राजधानी
पूर्व मध्य रेल में पहली बार दानापुर स्टेशन से महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल पेश
पूर्व मध्य रेल में पहली बार दानापुर स्टेशन से किसी ट्रेन का पूर्णरूपेण परिचालन महिला क्रु कर्मचारियों (गार्ड एवं लोको पायलट सहित) द्वारा किया गया |
उपलब्ध समान अवसर और अपनी प्रतिभा के माध्यम से इस ज़िम्मेदारी का कुशलता से निर्वहन करने वाली गार्ड स्वाति स्वरूप तथा लोको पायलट सोनी कुमारी व विभा कुमारी ने महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल पेश की है। (27.07.2018)