नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में तारकेश्वर नाथ गुप्ता जीते,समर्थकों में खुशी की लहर

0
128

चर्चित बिहार समस्तीपुर:-समस्तीपुर नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में हुए मतदान के बाद कांटे की टक्कर में तारकेश्वर नाथ गुप्ता ने महज दो वोट से जीत हासिल की।आज के चुनाव के साथ ही पिछले दो महीने से जारी गहमागहमी का दौर भी समाप्त हो गया। आज के वोटिंग में पूर्व अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ गुप्ता को 15 मत मिले वहीं उनके प्रतिद्वन्दी बिनोद गुप्ता की 13 मत ही मिला।बता दें कि समस्तीपुर नगर परिषद में 29 वार्ड पार्षद है जिसमे एक बीमार होने की वजह से गैरहाजिर रहे।गौरतलब है कि पहले से भी नगर परिषद अध्यक्ष पद पर तारकेश्वर नाथ गुप्ता और उपाध्यक्ष पद पर शारिक रहमान लवली ही थे लेकिन पार्षदों ने मिलकर करीब 2 महीने पहले दोनो पर अविश्वास प्रस्ताव लाकर पद से हटा दिया।विश्वस्त सूत्रों के अनुसार यह फिर शुरू हुआ पैसे का लेनदेन और पार्षदों के लिए हॉर्स ट्रेडिंग का दौर जिसमे काफी जोर आजमाइश के बाद पूर्व के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ही बरकरार रह गए।

अध्यक्ष की जीत के बाद इनके गुट के पार्षदो ने जमकर एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगाकर और मिठाईयां खिलाकर जश्न मनाया।अध्यक्ष का मानना है कि उन्हें पद से हटाने के लिए काफी खरीद फरोख्त हुई लेकिन इन तमाम मतभेदों को भुलाकर वे फिर से शहर के विकास कार्य मे जुट जाएंगे।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments